Advertisement

गुजरातः आज 90 उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है कांग्रेस

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस आज उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है। केंद्रीय चुनाव...
गुजरातः आज 90 उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है कांग्रेस

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस आज उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है। केंद्रीय चुनाव समिति उम्मीदवारों के नाम पर मंथन कर रही है। बैठक में करीब 90 नामों पर मुहर लगने की उम्मीद है।  

सोनिया गांधी की अध्यक्षता में चल रही केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी शामिल हैं। वैसे तो गुजरात की 182 सीटों के लिए उम्मीदवारों के बारे में चर्चा की जाएगी लेकिन अभी करीब आधे नामों का ही एलान किए जाने की उम्मीद है। मालूम हो कि गुजरात विधानसभा के लिए नौ और 14 दिसंबर को वोट डाले जाने हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad