कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने बुधवार को देर रात भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के नेता बीएस येदियुरप्पा को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित कर दिया है। वे गुरुवार को नौ बजे राजभवन में शपथ लेंगे। राज्यपाल ने उन्हें 15 दिन में बहुमत साबित करने के लिए कहा है भाजपा महासचिव पी मुरलीधर राव ने बताया कि येदियुरप्पा अकेले शपथ लेंगे। मंत्रिमंडल का विस्तार बहुमत साबित करने के बाद किया जाएगा।
Karnataka Governor's letter inviting BJP's BS Yeddyurappa to form government. #KarnatakaElectionResults2018 pic.twitter.com/EafBULC7nr
— ANI (@ANI) May 16, 2018
राज्यपाल ने येदियुरप्पा को भेजे पत्र में कहा है कि मुझे आपका 16 मई का पत्र मिला जिसमें आपने खुद को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने की सूचना दी थी। इससे पहले आपने 15 मई को सरकार बनाने का दावा पेश किया था। इसी के आलोक में मैं आपको कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए आमंत्रित करता हूं।
जावड़ेकर ने दिखाया ‘विक्टरी’ का चिह्न
दूसरी ओर, जब कर्नाटक के प्रभारी से प्रकाश जावड़ेकर से जब यह पूछा गया कि क्या राज्यपाल ने भाजपा को सरकार बनाने के लिए पत्र सौंप दिया है तो उन्होंने जवाब देने की जगह ‘विक्टरी’ का चिह्न दिखाया।
Bengaluru: BJP Karnataka in-charge Prakash Javadekar shows victory symbol on being asked if Governor has sent a letter inviting BJP to form government pic.twitter.com/Ti9boR1Hwj
— ANI (@ANI) May 16, 2018
इससे पूर्व कर्नाटक भाजपा ने उस ट्वीट को डिलीट कर दिया है जिसमें गुरुवार को बीएस येदियुरप्पा द्वारा सुबह साढ़े नौ बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की सूचना दी गई थी। भाजपा ने अपने ट्वीट में कहा था कि वह समय आ ही गया जिसका करोड़ों कन्नड़वासी इंतजार कर रहे थे।