Advertisement

गुजरात अमूल्य है इसे कभी खरीदा नहीं जा सकता: राहुल गांधी

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा पर लगे खरीद-फरोख्त के आरोप को लेकर राजनीति तेज हो गई है। एक तरफ...
गुजरात अमूल्य है इसे कभी खरीदा नहीं जा सकता: राहुल गांधी

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा पर लगे खरीद-फरोख्त के आरोप को लेकर राजनीति तेज हो गई है। एक तरफ जहां 15 दिन पहले भाजपा में शामिल हुए पाटीदार नेता निखिल सवानी ने सोमवार को भाजपा का साथ छोड़ दिया वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

राहुल गांधी ट्वीट कर कहा कि गुजरात अमूल्य है, इसे न ही खरीदा गया था, न ही खरीदा गया है, न ही इसे कभी खरीदा जा सकता है।

गौरतलब है कि रविवार देर रात हार्दिक पटेल के करीबी और पाटीदार नेता नरेंद्र पटेल ने भाजपा पर बेहद सनसनीखेज आरोप लगाया है। नरेंद्र पटेल ने दावा किया है कि उन्हें भाजपा में शामिल होने के लिए एक करोड़ का ऑफर दिया गया, जिसमें से दस लाख रुपये उन्हें एडवांस मिल चुके हैं।

समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक नरेंद्र पटेल का कहना है कि भाजपा में शामिल हुए हार्दिक के करीबी रहे वरुण पटेल उन्हें एक बैठक में ले गए जहां पर चर्चा हुई कि मुझे एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे और वरुण पटेल के हाथों से उन्हें धन मिलेगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad