Advertisement

गुजरात: भाजपा के ये विधायक हुए कोविंद के खिलाफ, कहा- ‘मुझे बर्खास्त होने की परवाह नहीं’

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर देश भर में मतदान हुए। इस बीच खबर आ रही है कि गुजरात भाजपा के एक विधायक ने कोविंद के खिलाफ वोट देने की बात कही।
गुजरात: भाजपा के ये विधायक हुए कोविंद के खिलाफ, कहा- ‘मुझे बर्खास्त होने की परवाह नहीं’

गुजरात के एक भाजपा विधायक ने कहा कि वह एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के खिलाफ वोट करेंगे। एबीपी न्यूज के मुताबिक विधायक नलिन कोटडिया ने कहा है, ‘’मैं भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं दूंगा क्योंकि बीजेपी की गुजरात सरकार ने हमारे पाटीदार समाज के 14 लोगों की हत्या की है और हमारी जो मांग है उसे पूरा नहीं किया है। इसलिए मैं भाजपा के खिलाफ वोटिंग करूंगा।’’

साथ ही चैनल से कहा कि “पार्टी को अगर मेरी खिलाफ कार्रवाई करनी थी तो दो साल पहले कर सकती थी। अगर पार्टी अब भी मुझे बर्खास्त कर देगी तो मुझे कोई परवाह नहीं है।’’

उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी के खिलाफ हूं। गौरतलब है कि गुजरात में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में बीजेपी विधायक की तरफ से इस तरह के बयान देने का असर पार्टी के लिए राज्य में होने वाले के लिए महंगा साबित हो सकता है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad