Advertisement

पाटीदार नेता निखिल सवानी ने 15 दिन में छोड़ी पार्टी, कहा- 'भाजपा सिर्फ लॉलीपॉप देती है'

गुजरात की राजनीति में नाटकीय घटनाक्रमों की बाढ़ सी आ गई है। अब 15 दिन पहले भाजपा में शामिल हुए हार्दिक के...
पाटीदार नेता निखिल सवानी ने 15 दिन में छोड़ी पार्टी, कहा- 'भाजपा सिर्फ लॉलीपॉप देती है'

गुजरात की राजनीति में नाटकीय घटनाक्रमों की बाढ़ सी आ गई है। अब 15 दिन पहले भाजपा में शामिल हुए हार्दिक के करीबी रहे पाटीदार नेता निखिल सवानी ने भाजपा का साथ छोड़ दिया।

समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस करते हुए निखिल सवानी ने कहा, “भाजपा सिर्फ लॉलीपॉप देती है। वादा पूरा नहीं करती।” साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें बीजेपी में आने के लिए कोई पैसे नहीं मिले थे।

भाजपा पर एक करोड़ रुपये ऑफर करने का आरोप लगाने वाले नरेंद्र पटेल को सवानी ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि नरेंद्र पटेल एक छोटे परिवार से आते हैं, फिर भी उन्होंने एक करोड़ रुपये ठुकरा कर समाज का साथ दिया, उसके लिए उन्हें बधाई।

उन्होंने कहा, “भाजपा से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने का समय मांगूंगा। कोशिश करूंगा कि हार्दिक पटेल के साथ राहुल गांधी से ‌मिलूं।” 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad