Advertisement

गुजरात में अमित शाह का विरोध जारी, इस बार पाटीदारों ने की अंडों की बौछार

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का पाटीदार समुदाय अब भी विरोध कर रहा है। अमित शाह को उनके अपने ही राज्‍य गुजरात में सोमवार रात अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा। जब उनका काफिला सोमनाथ जा रहा था तो जूनागढ़ के केशोद के पास उन पर अंडे फेंके गए।
गुजरात में अमित शाह का विरोध जारी, इस बार पाटीदारों ने की अंडों की बौछार

केशोद में रास्ते पर खड़े पाटीदारों को जैसे ही शाह का काफिला दिखा उन्‍होंने अंडों की बौछार शुरू कर दी और अपना विरोध प्रकट किया। अमित शाह बुधवार को सोमनाथ में प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के साथ एक प्रोग्राम में शिरकत करने वाले हैं।

अचानक अंडों की बौछार से पहले तो गाड़िया धीमी हो गई थीं, लेकिन जल्द ही संभलकर काफिला सोमनाथ की ओर बढ़ गया। गौरतलब है कि पिछले साल पाटीदारों के आरक्षण आंदोलन के दौरान उन पर लाठियां चलाई गई थीं, जिसमें कइयों को चोटें आई थीं। पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल समेत कई नेताओं का मानना है कि अमित शाह के इशारे पर लाठीचार्ज हुआ था। इसे लेकर पाटीदार आंदोलन के नेता अमित शाह से नाराज चल रहे हैं।

इससे पहले सूरत में भी अमित शाह पाटीदारों के कार्यक्रम में पहुंचे थे। वहां भी उनका विरोध किया गया। अमित शाह इस कार्यक्रम में शिरकत करके संदेश देना चाहते थे कि पाटीदार हमारे साथ हैं, लेकिन वहां पाटीदार आंदोलन के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। बात इतनी बढ़ गई कि अमित शाह को अपना भाषण बीच में छोड़कर भागना पड़ा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad