उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की घोषणा के बाद अब हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने भी कहा है कि राज्य सरकार ‘‘लव जिहाद’’ के खिलाफ कानून लाने पर विचार कर रही है। अनिल विज ने रविवार को ट्वीट करते हुए कहा, ‘‘हरियाणा में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने पर विचार किया जा रहा है।’’
लव जिहाद का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। बीते दिनों हरियाणा में एक छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आरोपी विशेष समुदाय से आता है जो कथित तौर पर निकिता नाम की छात्रा से एकतरफा प्यार करता था।
शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी ने कहा था कि वो ‘लव जिहाद’ को सख्ती से रोकने के लिए प्रभावी कानून बनाएंगे। उन्होंने चेतावनी दी थी कि जो लोग बहू-बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ करते हैं, वे अगर सुधरे नहीं तो ‘राम नाम सत्य’ की उनकी अंतिम यात्रा निकलने वाली है।
दरअसल, बीते दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक दंपत्ति की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा था कि केवल शादी के लिए धर्म परिवर्तन को वैध नहीं ठहराया जा सकता। हाईकोर्ट की इस टिप्पणी के बाद यूपी की योगी सरकार ने लव जिहाद पर जल्द अंकुश लगाने का फरमान सुनाया था।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को देवरिया में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि लव जिहाद को रोकने के लिए हम सख्त कानून बनाने जा रहे हैं। कानून बनाने की घोषणा के साथ हीं सीएम योगी ने चेतावनी भी दे डाली।