लोकसभा चुनाव अगले साल यानी 2024 में होने हैं। इससे पहले विपक्षी दलों के साथ भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इधर, हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भाजपा और जननायक जनता पार्टी के गठबंधन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राज्य में सरकार बनाने के लिए किसी ने किसी पर एहसान नहीं किया था।
दुष्यंत चौटाला ने मीडिया कर्मियों के सवालों के एक जवाब में कहा, "माननीय अमित शाह जी के साथ बैठक के बाद भाजपा और जजपा के बीच राज्य में सरकार बनाने को लेकर गठबंधन हुआ था। राज्य में एक स्थिर सरकार बनाए और जनता के कल्याण के लिए हम एक साथ आए थे। इस गठबंधन में किसी भी तरह का कोई अहसान नहीं था।"
#WATCH | Haryana deputy chief minister Dushyant Chautala speaks on the BJP-JJP alliance, says, "The alliance between both parties (BJP-JJP) was forged under the leadership of Union home minister Amit Shah to run a stable govt in the state. There was no compulsion in forging an… pic.twitter.com/romt9SQC4X
— ANI (@ANI) June 10, 2023
उन्होंने कहा, "आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। विभिन्न सीटों पर संगठन द्वारा विचार विमर्श किया जाएगा।" गौरतलब है कि हरियाणा में भाजपा-जजपा गठबंधन नेताओं के बीच खींचतान जारी है। अब डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भाजपा प्रभारी बिप्लब देव को जवाब दिया कि किसी ने किसी पर अहसान नहीं किया।