Advertisement

घर तक राशन पहुंचाने के दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को एलजी ने किया नामंजूर

घर तक राशन पहुंचाने के दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को एलजी ने  नामंजूर कर दिया है। दिल्ली के...
घर तक राशन पहुंचाने के दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को एलजी ने किया नामंजूर

घर तक राशन पहुंचाने के दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को एलजी ने  नामंजूर कर दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रस्ताव के लिए एलजी से कई बार अनुरोध किया गया कि फैसला लेने से पहले वह उनकी बात सुनें लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।


इस महीने की शुरुआत में दिल्ली के मंत्रिमंडल ने पीडीएस लाभांवितों को सीलबंद लिफाफों में राशन उनके घर पर पहुंचाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर लिखा है, ‘बहुत दुख की बात है कि उप-राज्यपाल ने घर तक राशन की योजना को नामंजूर कर दिया। उन्होंने कहा, ‘ यह बहुत, बहुत दुख की बात है कि ऐसे महत्वपूर्ण फैसले तुच्छ राजनीति का शिकार बन रहे हैं।‘ प्रस्ताव के तहत योग्य लाभांवितों को गेहूं, आटा, चावल और चीनी की घर पर डिलीवरी से किया जाना था। शहर में पीडीएस के करीब 72 लाख लाभांवित हैं। उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि योजना को मंजूरी देने में बाधाएं खड़ी की गई।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad