घर तक राशन पहुंचाने के दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को एलजी ने नामंजूर कर दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रस्ताव के लिए एलजी से कई बार अनुरोध किया गया कि फैसला लेने से पहले वह उनकी बात सुनें लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
V sad that Hon’ble LG has rejected doorstep delivery of ration scheme. I had repeatedly requested him to give me an audience before taking a decision but he did not. Feeling really really sad that such imp proposals are becoming victims of petty politics.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 21, 2018
इस महीने की शुरुआत में दिल्ली के मंत्रिमंडल ने पीडीएस लाभांवितों को सीलबंद लिफाफों में राशन उनके घर पर पहुंचाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर लिखा है, ‘बहुत दुख की बात है कि उप-राज्यपाल ने घर तक राशन की योजना को नामंजूर कर दिया। उन्होंने कहा, ‘ यह बहुत, बहुत दुख की बात है कि ऐसे महत्वपूर्ण फैसले तुच्छ राजनीति का शिकार बन रहे हैं।‘ प्रस्ताव के तहत योग्य लाभांवितों को गेहूं, आटा, चावल और चीनी की घर पर डिलीवरी से किया जाना था। शहर में पीडीएस के करीब 72 लाख लाभांवित हैं। उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि योजना को मंजूरी देने में बाधाएं खड़ी की गई।