Advertisement

दिल्‍ली हाईकोर्ट में CROOK पर भिड़े जेठमलानी और जेटली

हाईकोर्ट में बुधवार को एक मामले की सुनवाई के दौरान अरविंद केजरीवाल के वकील राम जेठमलानी और वित्‍त मंत्री अरुण जेटली के बीच तीखी बहस हुई।
दिल्‍ली हाईकोर्ट में CROOK पर भिड़े जेठमलानी और जेटली

मानहानि केस की सुनवाई के दौरान मशहूर वकील राम जेठमलानी और वित्‍त मंत्री अरुण जेटली भिड़ गए। 

दरअसल कोर्ट की कार्यवाही के दौरान राम जेठमलानी ने जेटली के लिए CROOK यानी धूर्त शब्‍द का इस्‍तेमाल किया जिस पर अरुण जेटली भड़क गए। जेटली ने जेठमलानी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि अगर आपने उनके लिए इस तरह के अपमानजनक शब्‍दों का इस्‍तेमाल करना बंद नहीं किया तो वे मानहानि के मामले में 10 करोड़ की रकम और जोड़ देंगे।   

गौरतलब है कि आज दिल्‍ली हाईकोर्ट में अरुण जेटली बनाम अरविंद केजरीवाल के एक मानहानि के मामले में सुनवाई के दौरान अरविंद केजरीवाल के वकील राम जेठमलानी मौजूद थे तो दूसरी तरफ से अरुण जेटली और उनके वकील बहस कर रहे थे। इसके पहले भी अरुण जेटली और राम जेठमलानी में तीखी बहस होती रही है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad