Advertisement

पहले PM मोदी से गले मिलो ...फिर 12000 करोड़ चुराकर भाग जाओ: PNB फर्जीवाड़े पर राहुल

पंजाब नेशनल बैंक में हुए 11360 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने...
पहले PM मोदी से गले मिलो ...फिर 12000 करोड़ चुराकर भाग जाओ: PNB फर्जीवाड़े पर राहुल

पंजाब नेशनल बैंक में हुए 11360 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल ने शुक्रवार को अपने ट्वीट में एक हैशटैग का इस्तेमाल किया जिसमें लिखा है #From1MODI2another जिसका मतलब है एक मोदी से दूसरे मोदी तक की कहानी।

उन्होंने ट्वीट में आगे कहा कि नीरव मोदी को पीएम मोदी के साथ दावोस में देखा गया था। राहुल ने लिखा कि भारत को लूटने का तरीका नीरव मोदी ने समझाया है। सबसे पहले नरेंद्र मोदी को गले मिलो, दावोस में पीएम मोदी के साथ भी दिखो। देश के 12000 करोड़ रुपये चुराओ और विजय माल्या की तरह देश से पैसे लेकर भाग जाओ।

राहुल गांधी ने मोदी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि इस दौरान सरकार सिर्फ मुंह देखती रह गई।

इधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने इसे #ModiScam बताया है।

सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि क्या ललित मोदी और विजय माल्या की तरह ही किसी ने सरकार के अंदर से नीरव मोदी को भागने में सहायता की? सुरजेवाला ने पूछा है कि क्या यह नियम बन गया है कि पब्लिक का पैसा लेकर लोगों को भागने दिया जाएगा? कौन दोषी है?

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad