मनोज सिन्हा की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब एक दिन पहले ही भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने यह कहा कि उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य को मुख्यमंत्री चुनने की जिम्मेदारी दी है। मौर्य को भी इस पद के दावेदारों में माना जाता था।
सिन्हा ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि ना मुझे किसी रेस का पता है, ना मैं किसी रेस में हूं। मौर्य और सिन्हा के अलावा गृह मंत्री राजनाथ सिंह को उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदारों में माना जा रहा है। राज्य के भाजपा विधायकों की कल बैठक होगी जिसमें नए नेता का चुनाव किया जाना है। नए मुख्यमंत्री को 19 मार्च को शपथ दिलाई जाएगी। (एजेंसी)