Advertisement

इस्तीफे पर बोले राज बब्बर, पता नहीं कहां से उड़ी अफवाह

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद राज बब्बर ने इस्तीफा नहीं दिया है। इस्तीफे के सवाल पर...
इस्तीफे पर बोले राज बब्बर, पता नहीं कहां से उड़ी अफवाह

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद राज बब्बर ने इस्तीफा नहीं दिया है। इस्तीफे के सवाल पर उन्होंने  कहा है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि यह अफवाह कहां से उड़ी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सभी पार्टी कार्यकर्ता हैं। यहां पोस्ट और पोजिशन प्रतीकात्मक हैं।


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने भी मांड्या (कर्नाटक) में कहा था कि राज बब्बर ने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है। इससे पहले राज बब्बर ने कहा था कि 'कांग्रेस में नए बदलाव हो रहे हैं। जो भी नई जिम्मेदारी मुझे कांग्रेस अध्यक्ष देंगे, वह मैं स्वीकार करूंगा।' साथ ही उन्होंने यही भी कहा था 'मुझे जो कुछ भी कहना है, वो मैं कांग्रेस अध्यक्ष से कहूंगा।


गौरतलब है कि हाल में उत्तर प्रदेश में दो सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को काफी कम वोट मिले थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad