Advertisement

जुबान फिसलने पर बोले शाह, मैं गलती कर सकता हूं लेकिन कर्नाटक की जनता नहीं

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने जुबान फिसलने की बात स्वीकार करते हुए आज मैसूरू में कहा कि वह गलती कर सकते हैं...
जुबान फिसलने पर बोले शाह, मैं गलती कर सकता हूं लेकिन कर्नाटक की जनता नहीं

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने जुबान फिसलने की बात स्वीकार करते हुए आज मैसूरू में कहा कि वह गलती कर सकते हैं लेकिन कर्नाटक की जनता नहीं। उनका इशारा कुछ दिन पहले सिद्दरमैया सरकार की जगह येदियुरप्पा सरकार को भ्रष्ट बताने को लेकर दिए गए उनके बयान की ओर था।

शाह ने तीन विधानसभा क्षेत्रों के नवशक्ति समवेश सभा में कहा, 'जुबान फिसलने की वजह से मैंने सिद्धारमैया सरकार की जगह येदियुरप्पा सरकार को भ्रष्ट बता दिया और पूरी कांग्रेस पार्टी खुशी से झूमने लगी। मैं राहुल गांधी को बताना चाहता हूं कि मैंने भले गलती कर दी हो लेकिन कर्नाटक की जनता गलती नहीं करेगी।'


उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए कहा कि इनके नेतृत्व में कांग्रेस 2014 से चुनाव हार रही है और कर्नाटक में भाजपा सरकार चुनने का समय है।

अमित शाह ने इससे पहले पत्रकारों से बात करते हुए कर्नाटक में भाजपा और आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्या के लिए सिद्धारमैया सरकार को दोषी ठहराया। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के राज में भाजपा और आरएसएस कार्यकर्ताओं की हुई हत्या की हम कड़ी निंदा करते हैं। अभी तक हमारे 24 कार्यकर्ताओं की यहां हत्या हो चुकी है और पुलिस ने अभी हत्यारों को पकड़ने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की है। वे आजाद घूम रहे हैं। सिद्धारमैया सरकार का अंत अब नजदीक आ गया है और एक राज्य में भाजपा की सरकार आ जाए तो हम पाताल से भी ढूढ़कर हत्यारों को निकाल लाएंगे।



इससे पहले मैसूर पहुंचने पर अमित शाह ने मैसूर राजघराने के सदस्यों से मैसूर पैलेस जाकर मुलाकात की। इस दौरान अमित शाह के साथ भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा और केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े भी मौजूद थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad