भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने जुबान फिसलने की बात स्वीकार करते हुए आज मैसूरू में कहा कि वह गलती कर सकते हैं लेकिन कर्नाटक की जनता नहीं। उनका इशारा कुछ दिन पहले सिद्दरमैया सरकार की जगह येदियुरप्पा सरकार को भ्रष्ट बताने को लेकर दिए गए उनके बयान की ओर था।
शाह ने तीन विधानसभा क्षेत्रों के नवशक्ति समवेश सभा में कहा, 'जुबान फिसलने की वजह से मैंने सिद्धारमैया सरकार की जगह येदियुरप्पा सरकार को भ्रष्ट बता दिया और पूरी कांग्रेस पार्टी खुशी से झूमने लगी। मैं राहुल गांधी को बताना चाहता हूं कि मैंने भले गलती कर दी हो लेकिन कर्नाटक की जनता गलती नहीं करेगी।'
In a slip of tongue, I said that Yeddyurappa govt is corrupt instead of Siddaramaiah's, & the entire Congress party started to rejoice. I want to tell Rahul Gandhi, that I might have made a mistake but the people of Karnataka will not: Amit Shah in Mysuru. #KarnatakaElection2018 pic.twitter.com/IvYhbe8Yt3
— ANI (@ANI) March 30, 2018
उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए कहा कि इनके नेतृत्व में कांग्रेस 2014 से चुनाव हार रही है और कर्नाटक में भाजपा सरकार चुनने का समय है।
अमित शाह ने इससे पहले पत्रकारों से बात करते हुए कर्नाटक में भाजपा और आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्या के लिए सिद्धारमैया सरकार को दोषी ठहराया। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के राज में भाजपा और आरएसएस कार्यकर्ताओं की हुई हत्या की हम कड़ी निंदा करते हैं। अभी तक हमारे 24 कार्यकर्ताओं की यहां हत्या हो चुकी है और पुलिस ने अभी हत्यारों को पकड़ने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की है। वे आजाद घूम रहे हैं। सिद्धारमैया सरकार का अंत अब नजदीक आ गया है और एक राज्य में भाजपा की सरकार आ जाए तो हम पाताल से भी ढूढ़कर हत्यारों को निकाल लाएंगे।
Condemn the killing of BJP & RSS workers under Congress rule. More than 24 workers have died & the police hasn't taken any action against the killers, they are roaming around free. Siddaramaiah govt's end is nearing & once BJP is in power we will ensure justice: Amit Shah #Mysuru pic.twitter.com/IuUVnY4hQi
— ANI (@ANI) March 30, 2018
इससे पहले मैसूर पहुंचने पर अमित शाह ने मैसूर राजघराने के सदस्यों से मैसूर पैलेस जाकर मुलाकात की। इस दौरान अमित शाह के साथ भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा और केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े भी मौजूद थे।