Advertisement

सभी दलों से पीएम मोदी की अपील- ‘बजट सत्र में ट्रिपल तलाक बिल पास करें’

आज से बजट सत्र शुरू हो गया है। यह सत्र एनडीए सरकार के लिए कई मायनों में अहम है। एक तो 2019 के आम चुनाव से...
सभी दलों से पीएम मोदी की अपील- ‘बजट सत्र में ट्रिपल तलाक बिल पास करें’

आज से बजट सत्र शुरू हो गया है। यह सत्र एनडीए सरकार के लिए कई मायनों में अहम है। एक तो 2019 के आम चुनाव से पहले राजग सरकार का अंतिम पूर्ण बजट होगा। वहीं शीतकालीन सत्र के दौरान तीन तलाक के खिलाफ अटके विधेयक को पास कराने के लिए भी यह सत्र महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

बजट सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी राजनीतिक दलों से अपील की है। उन्होंने कहा, “मैं सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध करता हूं कि संसद के इस बजट सत्र में ट्रिपल तलाक बिल पास करें।”

बता दें कि तीन तलाक के खिलाफ बिल लोकसभा में आसानी से पास हो जाने के बाद सरकार को उम्मीद थी कि वह कांग्रेस के सहयोग से इसे राज्यसभा में भी पास करवा लेगी। कांग्रेस की ओर से संकेत भी कुछ इसी प्रकार के मिले थे, लेकिन राज्यसभा में मुख्य विपक्षी दल ने अपना रुख बदल लिया और यही सरकार के लिए बड़ी मुश्किल बन गया है। यही वजह है कि बीजेपी अब कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों से बिल पास कराने के लिए गुहार लगा रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad