Advertisement

राहुल का संघ पर आरोप, असम के मंदिर में प्रवेश से रोका

कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने आज दावा किया कि असम के उनके हालिया दौरे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने उन्हें बरपेटा के एक मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया था। उन्होंने कहा कि यह राजनीति करने की भाजपा की शैली है जो कि अस्वीकार्य है।
राहुल का संघ पर आरोप, असम के मंदिर में प्रवेश से रोका

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कोल्लम में मंगलवार को एक समारोह में केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी को आमंत्रित नहीं किए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी आलोचना की और इसे केरल की जनता का अपमान बताया। इस कार्यक्रम में मोदी हिस्सा ले रहे हैं। राहुल ने पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति पर संसद के बाहर कांग्रेस के प्रदर्शन में भाग लेते समय संवाददाताओं से ये बातें कही।

राहुल ने कहा, मैं जब असम गया था, तो मैं बरपेटा जिले के एक मंदिर में जाना चाहता था लेकिन मंदिर में संघ के लोगों ने मुझे मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया। उन्होंने वहां मेरे सामने महिला को खड़ा किया और मुझसे कहा कि मैं मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकता। राहुल ने कहा, मुझे रोकने वाले वे कौन होते हैं? शुक्रवार को बारपेटा की यात्राा करने वाले राहुल गांधी ने कहा कि वह बाद में शाम को फिर मंदिर गए तब तक आरएसएस कार्यकर्ता वहां से जा चुके थे।

असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने कल आरोप लगाया था कि भाजपा और आएसएस ने बारपेटा में राहुल को प्रवेश नहीं करने देने की साजिश रची है। चांडी के मुद्दे पर राहुल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने केरल के लोगों का अपमान किया है। उल्लेखनीय है कि इस बारे में पिछले सप्ताह उस समय विवाद उत्पन्न हो गया जब कोल्लम में पूर्व मुख्यमंत्री आर शंकर की प्रतिमा के अनावरण करने के समारोह में शामिल होने वालों की सूची में चांडी का नाम नहीं शामिल किया था। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शिरकत करनी है। चांडी ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि वह इससे काफी दुखी हैं।

पंजाब की हालत को लेकर अकाली-भाजपा सरकार पर हमला 

पंजाब के मुद्दे को उठाते हुए राहुल ने आरोप लगाया कि राज्य में निर्दोष लोगों को मारा जा रहा है। पंजाब की अकाली दल-भाजपा गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आप सब लोगों को पता है कि पंजाब में क्या हो रहा है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा को अपने काम करने का तरीका बदलना होगा।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad