उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राजभर ने कहा है कि यदि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने उनसे बात नहीं की तो उनकी पार्टी राज्य सभा चुनाव का बहिष्कार करेगी।
If I don't get to speak to BJP President Amit Shah, I will boycott the voting for Rajya Sabha elections: OP Rajbhar, Suheldev Bharatiya Samaj Party Chief and UP Minister pic.twitter.com/e8xeSCgnCn
— ANI UP (@ANINewsUP) March 19, 2018
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा गठबंधन धर्म का पालन नहीं कर रही है। उन्होंने भाजपा नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा है, “मैंने अपनी चिंता कई बार जताई है लेकिन ये लोग 325 सीटें लेकर पागल होकर घूम रहे हैं।”
हालांकि राजभर ने कहा कि वो एनडीए का हिस्सा हैं, लेकिन बीजेपी गठबंधन धर्म का पालन नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का सारा ध्यान सिर्फ मंदिर पर न कि गरीबों के कल्याण पर जिन्होंने वोट देकर सत्ता दी है। बातें बहुत होती हैं लेकिन जमीनी तौर पर बहुत कम काम हुआ है।
कई मौकों पर सरकार के प्रति नाराजगी दिखा चुके राजभर ने रविवार को भी मोदी सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने कहा, “हालांकि हम अभी भाजपा के साथ गठबंधन में हैं, लेकिन सवाल यह है कि क्या भाजपा ने राज्यसभा और गोरखपुर तथा फूलपुर लोकसभा सीटों के उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी तय करने से पहले हमसे कोई सलाह ली थी?”
बता दें कि राजभर का बयान ऐसे समय में आ रहा है जब भाजपा यूपी के फूलपुर और गोरखपुर जैसे सीटों पर लोकसभा चुनाव हार चुकी है और केन्द्र में टीडीपी-शिवसेना जैसे सहयोगी दलों के बीच में रिश्तों में दरारें आ गई हैं।