Advertisement

टीएमसी नेता ने कहा- यदि राहुल अयोग्य ठहराये जा सकते हैं, तो इस तरह की कार्रवाई मोदी के खिलाफ क्यों नहीं की जाती

वरिष्ठ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने बुधवार को सवाल किया कि यदि राहुल गांधी...
टीएमसी नेता ने कहा- यदि राहुल अयोग्य ठहराये जा सकते हैं, तो इस तरह की कार्रवाई मोदी के खिलाफ क्यों नहीं की जाती

वरिष्ठ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने बुधवार को सवाल किया कि यदि राहुल गांधी को एक समुदाय के बारे में उनकी टिप्पणी के लिए लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराया जा सकता है, तो महिलाओं की भावनाओं को आहत करने के लिए इसी तरह की कार्रवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ क्यों नहीं की जा सकती।

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के खिलाफ तंज करके प्रधानमंत्री ने महिलाओं की भावनाओं को आहत किया है। टीएमसी के महासचिव यहां शहीद मीनार मैदान में आयोजित एक रैली को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने पार्टी के विधिक प्रकोष्ठ से कहा कि वह पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ एक मामला दर्ज कराये। उन्होंने मांग की कि जनजातीय समुदाय की एक महिला मंत्री का ‘अपमान’ करने के मामले में विधानसभा की सदस्यता से शुभेंदु को अयोग्य ठहराया जाये।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad