Advertisement

'अगर इंडिया गठबंधन सत्ता में आता है तो...', तेजस्वी ने बिहार चुनाव से पहले वक्फ कानून पर कही बड़ी बात

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने रविवार को...
'अगर इंडिया गठबंधन सत्ता में आता है तो...', तेजस्वी ने बिहार चुनाव से पहले वक्फ कानून पर कही बड़ी बात

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने रविवार को वक्फ कानून को लेकर एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन सत्ता में आता है तो वक्फ (संशोधन) अधिनियम को कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा।

गौरतलब है कि उन्होंने मुस्लिम बहुल कटिहार जिले में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए यादव ने यह बात कही।

तेजस्वी ने कहा, "लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमेशा ऐसी ताकतों का समर्थन किया है और उन्हीं की वजह से आरएसएस और उसके सहयोगी संगठन राज्य के साथ-साथ देश में भी सांप्रदायिक नफरत फैला रहे हैं। भाजपा को 'भारत जलाओ पार्टी' कहा जाना चाहिए। अगर राज्य में इंडिया गठबंधन सत्ता में आता है, तो हम वक्फ अधिनियम को कूड़ेदान में फेंक देंगे।"

वक्फ (संशोधन) अधिनियम अप्रैल में संसद द्वारा पारित किया गया था। सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने इस कानून को पारदर्शिता और पिछड़े मुसलमानों तथा समुदाय की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए एक मज़बूत कदम बताया है, जबकि विपक्ष का आरोप है कि यह मुसलमानों के अधिकारों का हनन करता है।

शनिवार को राजद विधान पार्षद मोहम्मद कारी सोहैब ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि यदि यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनते हैं तो "वक्फ विधेयक सहित सभी विधेयक फाड़ दिए जाएंगे।" इस पर विपक्ष ने उन पर तीखा हमला बोला और सवाल उठाया कि किसी राज्य का मुख्यमंत्री केंद्रीय कानून को कैसे बदल सकता है।

इस बीच, यादव ने दावा किया कि राज्य की जनता 20 साल पुरानी नीतीश कुमार सरकार से ऊब चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया, "मुख्यमंत्री अपने होश में नहीं हैं। सरकार के हर विभाग में भ्रष्टाचार व्याप्त है। राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।

यादव ने दावा किया कि एनडीए सरकार ने सीमांचल क्षेत्र के विकास के लिए कुछ नहीं किया है। उन्होंने कहा, "अगर हम सत्ता में आए, तो क्षेत्र के समग्र विकास के लिए सीमांचल विकास प्राधिकरण का गठन करेंगे।"

पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार ज़िलों वाले इस क्षेत्र में मुस्लिम आबादी अच्छी-खासी है। राजद नेता ने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार उनके चुनावी वादों की नकल कर रही है।

उन्होंने कहा, "हमने वृद्धावस्था पेंशन में वृद्धि का वादा किया था। नीतीश कुमार सरकार ने इसे 400 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रति माह कर दिया। मैं वादा करता हूं कि हम इसे बढ़ाकर 2,000 रुपये प्रति माह करेंगे।"

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad