कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से की गई ब्रिटिश संसदीय समिति की पूछताछ की ओर इशारा करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि ऐसा “स्वघोषित लोकतंत्र की जननी में संभव नहीं है।”
रमेश ने प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होंने चीन और मणिपुर समेत राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर कोई बात नहीं की। रमेश ने ट्वीट किया, “यह ब्रिटिश मानकों के हिसाब से भी काफी अविश्वसनीय है। निश्चित रूप से स्व-घोषित ‘लोकतंत्र की जननी’ में ऐसी पूछताछ असंभव है जहां राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर प्रधानमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं।”
ब्रिटिश संसदीय समिति ने संसद सत्र के दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा कार्यबल योजना की घोषणा नहीं करने के लिए सुनक से पूछताछ की, जिसका वीडियो साझा करते हुए रमेश ने लिखा, “और कुछ प्रधानमंत्री चीन व मणिपुर जैसे मुद्दों पर कभी नहीं बोलेंगे।”