जेडीएस के नेता एचडी कुमारस्वामी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया कि संख्या बल में कम होने के बावजूद उसे कर्नाटक में सरकार बनाने की ‘‘ जल्दी’’ है और इसके लिए वह उनकी पार्टी के विधायकों को पैसे का लालच दे रही है और उनकी ‘ खरीद फरोख्त ’ करने की कोशिश कर रही है।
जेडीएस विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा उनकी पार्टी के विधायकों को पैसे का लालच दे रही है।
कुमारस्वामी ने आरोप लगाया कि केंद्र में सत्ता रूढ़ भाजपा अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल करने की कोशिश कर रही है।
बता दें कि कभी कुमारस्वामी भाजपा गठबंधन में कर्नाटक के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।
इसे याद करते हुए उन्होंने कहा, “मुझे दोनों तरफ से ऑफर मिला है। मैं ऐसे ही नहीं कह रहा हूं। मेरे पिता के करियर में काला धब्बा लगा क्योंकि मैं 2004 और 2005 में बीजेपी के साथ चला गया था। अब भगवान ने मुझे इस काले धब्बे को मिटाने का एक मौका दिया है। इसलिए मैं कांग्रेस के साथ जा रहा हूं।”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस- जद ( एस ) गठबंधन के पास 116 विधायकों के समर्थन के साथ ‘ स्पष्ट बहुमत ’ है।
उन्होंने पूछा, ‘‘विधायकों की संख्या कम होने पर वह ( भाजपा) सरकार कैसे बना सकती है?’’
कुमारस्वामी ने कहा कि वह सत्ता के लिए उतावले नहीं हैं।
विधानसभा चुनाव में खंडित जनादेश मिला है। ऐसे में जेडीएस और कांग्रेस साथ आ गए हैं। उन्होंने राज्यपाल वजूभाई वाला से इस गठबंधन को सरकार बनाने की इजाजत देने का अनुरोध किया है।