Advertisement

गुजरात चुनाव: पाकिस्तान बोला, हमारा नाम न घसीटें, अपने दम पर चुनाव जीतें

गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा गुजरात विधानसभा चुनावों में...
गुजरात चुनाव: पाकिस्तान बोला, हमारा नाम न घसीटें, अपने दम पर चुनाव जीतें

गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा गुजरात विधानसभा चुनावों में पाकिस्तान के दखल को लेकर कांग्रेस पर सनसनीखेज आरोप लगाए जाने के बाद राजनीति गरमा गई है। अब पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फैसल ने इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

फैसल ने ट्वीट कर कहा, “अपनी चुनावी बहस में भारत को पाकिस्तान को घसीटना बंद करना चाहिए। साजिशों की जगह अपने दम पर चुनाव में जीत हासिल करने का प्रयास करें। ऐसे आरोप निराधार और गैरजिम्मेदाराना हैं।”

बता दें कि पीएम मोदी ने पालनपुर रैली में अहमद पटेल और मणिशंकर अय्यर पर निशाना साधते हुए पाकिस्तान का जिक्र किया। पीएम मोदी ने पूछा, “क्या कारण है कि जो शख्स पाकिस्तानी सेना का अधिकारी रह चुका हो वह लिख रहा है कि अहमद पटेल को सीएम बनाने के लिए मदद करनी चाहिए?”

मोदी ने कहा कि पाकिस्तानी सेना के पूर्व महानिदेशक सरदार अरशद रफीक ने अहमद पटेल को गुजरात का अगला मुख्यमंत्री बनाने का समर्थन किया था।

वहीं मणिशंकर अय्यर पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मीडिया में मणिशंकर अय्यर के आवास पर हुई बैठक के बारे में कल खबरें थीं। इसमें पाकिस्तान के उच्चायुक्त, पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री, भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने हिस्सा लिया।’’ मोदी ने कहा कि अय्यर के आवास पर तकरीबन तीन घंटे तक बैठक चली। अगले दिन मणिशंकर अय्यर ने कहा कि मोदी ‘नीच’ है। यह गंभीर मामला है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad