उत्तराखंड में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी हत्याकांड और मुरादाबाद में युवती के साथ गैंगरेप के बाद नग्न अवस्था में पीड़िता को छोड़ने के मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, 'हमारा देश तब आगे तब बड़ेगा जब महिलाएं सुरक्षित होंगी।'
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, 'मुरादाबाद और उत्तराखंड में युवतियों के साथ जो घटनाएं हुई हैं उसने सबका दिल दहला दिया है।' उन्होंने आगे लिखा, भारत जोड़ो यात्रा में, मैं कई प्रतिभाशाली बच्चियों और युवतियों से मिल रहा हूं, उन्हें सुन रहा हूं। एक बात साफ है, हमारा भारत तब ही आगे बढ़ेगा, जब देश की महिलाएं सुरक्षित होंगी।
मुरादाबाद और उत्तराखंड में युवतियों के साथ जो घटनाएं हुई हैं उसने सबका दिल दहला दिया है।
भारत जोड़ो यात्रा में, मैं कई प्रतिभाशाली बच्चियों और युवतियों से मिल रहा हूं, उन्हें सुन रहा हूं।
एक बात साफ़ है, हमारा भारत तब ही आगे बढ़ेगा, जब देश की महिलाएं सुरक्षित होंगी।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 24, 2022
बता दें कि कांग्रेस का आज भारत जोड़ो यात्रा का 18वां दिन है। पार्टी केरल के त्रिशूर शहर में हैं जहां से उन्होंने आज की यात्रा शुरू कर दी है।
बता दें कि उत्तराखंड में रिसेप्स्निस्ट अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में एसडीआरएफ की टीम ने मृतका का शव आज यानी शनिवार को चिल्ला झील से बरामद किया है। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले पर सख्ती दिखाते हुए एसआईटी गठन के निर्देश दे दिए हैं। सीएम ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा, मुराबादा केस में एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिला था जिसमें एक युवती नग्न अवस्था में सड़क पर चलते दिखी। युवती के फूफा की तहरीर पर पुलिस ने गैंगरेप का मामला दर्ज कर 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने एक बयान में कहा कि युवती मानसिक रूप से अस्वस्थ है और 7 सितंबर को लड़की के फूफा ने तहरीर दी थी।