भारतीय मूल के कारोबारियों ने आज कुआलालंपुर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। इस दौरान कारोबारियों ने कहा कि भारत सरकार उनकी और उनके हितों की अनदेखी कर रही है।
Businessmen of Indian origin who met Congress President Rahul Gandhi in Malaysia said that the Indian community & their interests have been neglected by the Indian Govt. #RGinMalaysia
— Congress (@INCIndia) 10 मार्च 2018
इन कारोबारियों की शिकायतों पर राहुल गांधी ने गंभीरतापूर्वक ध्यान देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हम आपकी समस्या का हल निकालने का प्रयास करेंगे। राहुल गांधी ने उन्हें भरोसा दिया कि उनके हितों की रक्षा करने की बात को कांग्रेस पार्टी अपने घोषणापत्र में स्थान देगी।
In response Congress President Rahul Gandhi assuaged their concerns and said: We value actionable solutions over rhetoric. I assure you that your interests will be suitably addressed in the Congress Party's manifesto. #RGinMalaysia pic.twitter.com/RatxsNid3d
— Congress (@INCIndia) 10 मार्च 2018
राहुल गांधी ने यहां इंडियन बिजनेस काउंसिल, आसियान इंडिया बिजनेस काउंसिल, मलेशियन एसोसिएटेड चैंबर ऑफ कॉमर्स ऐंड इंडस्ट्रीज, कॉन्सोर्टियम ऑफ इंडिय़न इंडस्ट्रीज इन मलेशिया के बिजनेस एक्सक्यूटिव से मुलाकात की।
इसके अलावा कांग्रेस प्रमुख ने मलेशियन इंडियन कांग्रेस (एमआइसी) के अध्यक्ष सुब्रमणियम सदाशिवम से भी भेंट की। एमआइसी 1946 से पहले कांग्रेस का ही अंग था। इस पार्टी ने मलेशियाई स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
Congress President Rahul Gandhi met Mr. Subramaniam Sathasivam, President of the Malaysian Indian Congress (MIC) in Kuala Lumpur. Originally a part of the AICC until 1946, the MIC has played a major role in the Malaysian Independence Movement. #RGinMalaysia pic.twitter.com/IlJRdypMle
— Congress (@INCIndia) 10 मार्च 2018