Advertisement

कोरोना वायरस: त्योहार के सीजन को लेकर पीएम मोदी की देश से अपील, कहा- “जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं”

देश में अगले दो महीने त्योहार का मौसम रहने वाला है। लेकिन, अभी कोरोना से राहत नहीं मिली है। हर...
कोरोना वायरस: त्योहार के सीजन को लेकर पीएम मोदी की देश से अपील, कहा- “जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं”

देश में अगले दो महीने त्योहार का मौसम रहने वाला है। लेकिन, अभी कोरोना से राहत नहीं मिली है। हर दिन 80 हजार से अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं। वहीं हजार से अधिक मौतें हो रही है। इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश से अपील की है। गुरुवार को पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि “जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं”। 

ट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “आइए, कोरोना से लड़ने के लिए एकजुट हों! हमेशा याद रखें: मास्क जरूर पहनें। हाथ साफ करते रहें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। ‘दो गज की दूरी’ रखें।“

पीएम मोदी ने गुरुवार को लोगों से उचित कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया। पीएम मोदी ने लोगों से हमेशा सामाजिक दूरियों के मानदंडों का पालन करने का आग्रह किया और विश्वास व्यक्त किया कि देश महामारी के खिलाफ विजयी होगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad