पार्टी सूत्रों के मुताबिक भाजपा हार का ठीकरा पार्टी नेताओं पर ही निकालने में जुटी है। सूत्रों का कहना है कि बैठक में इस बात की चर्चा हुई कि हार का कारण जो नेता बने हैं उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया जाए। भाजपा जिस तरीके से बिहार में पराजित हुई है उसकी कल्पना पार्टी नेताओं ने की भी नहीं थी। पार्टी अध्यक्ष सहित कई नेताओं ने आउटलुक से बातचीत में कहा था कि पार्टी हर हार में बिहार में सरकार बना रही है लेकिन जिस तरह के परिणाम आए उसने सभी को चौंका दिया। भाजपा गठबंधन दो अंक में ही सिमट गई जिससे पार्टी की छवि को गहरा धक्का लगा है।
सूत्रों का कहना है कि भाजपा संसदीय दल की बैठक में कई सारे मुद्दे उठेंगे। पार्टी बिहार के उन नेताओं पर भी कार्रवाई करने पर विचार कर रही है जिन्होंने बड़े-बड़े दावे पार्टी नेताओं के सामने किए थे। सूत्रों का कहना है कि सहयोगी दलों के लोगों ने भी जो दावे किए थे उनको लेकर भी पार्टी विचार कर रही है। सूत्रों का कहना है कि भाजपा संगठन जल्द की कुछ बदलाव भी कर सकती है जिसमें बिहार के कुछ प्रभारियों को लेकर भी है। उधर भाजपा सांसद शत्रुध्न सिन्हा ने भाजपा की हार के बाद ट्वीट किया कि महागठबंधन की जीत के साथ बिहारी और बाहरी का झगड़ा खत्म हो गया। इस हार के बाद पार्टी की कलह अब खुलकर सामने आ सकती है।