कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा राहुल गांधी और विपक्ष पर सरकार को अस्थिर करने की साजिश का आरोप लगाए जाने के बाद शुक्रवार को पलटवार किया और कहा कि क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार इतनी कमजोर है कि अंतरराष्ट्रीय साजिश होती रहती है।
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने गुरूवार को एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया था कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भारत को अस्थिर करने का प्रयास कर रही खोजी मीडिया समेत अंतरराष्ट्रीय ताकतों के साथ संबंध रखते हैं और वह देशद्रोही हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब देश का अन्नदाता कहता है कि हम काले कानून बर्दाश्त नहीं करेंगे, हम आंदोलन करेंगे, तो भाजपा के लिए यह अंतरराष्ट्रीय साजिश और फंडिंग का हिस्सा हो जाता है। जब सोनम वांगचुक अपने साथियों के साथ लद्दाख से आते हैं, अपनी मांग रखते हैं, तो वह अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा हो जाते हैं। मणिपुर डेढ़ साल से जल रहा है, लेकिन नरेन्द्र मोदी वहां नहीं जाते क्योंकि वह भी अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा है।’’
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर कोई प्रधानमंत्री मोदी से महंगाई और बेरोजगारी पर सवाल पूछ ले तो वह देशद्रोही है और युवा रोजगार मांग लें तो उनको लाठी मारी जाएगी, क्योंकि वे भी साजिश हिस्सा हैं।
रागिनी ने कहा, ‘‘मोदी जी, अगर देश में इतनी अंतरराष्ट्रीय साजिश हो रही है तो आप अमित शाह जी की छुट्टी क्यों नहीं कर देते? क्या नरेन्द्र मोदी सरकार इतनी कमजोर है, जिसके खिलाफ कोई भी अंतरराष्ट्रीय साजिश होती रहती है?’’
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘इस देश में किसी ने अंतरराष्ट्रीय साजिश रची है तो वह गौतम अदाणी हैं, जिन पर रिश्वतखोरी, हेराफेरी का आरोप लगा है और जिन्होंने भारत की छवि को धूमिल करने का काम किया है।’’