सूरजेवाला ने कहा कि आंदोलन के चलते देश और प्रदेश के लोगों को जो दिक्कत और परेशानी हुई है, उससे कोई भी अछूता नहीं। सूरजेवाला ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार से मांग करते हैं, कि वे इस सारे विवाद को शांतिपूर्ण ढ़ंग से सुलझाएं व हिंसक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करे।
उन्होंने कहा कि आंदोलन की आड़ में कुछ असमाजिक तत्व हिंसा का रास्ता अपना हरियाणा में अमन चैन और भाईचारे को बिगाड़ रहे हैं। आजादी की लड़ाई में जिस तरह हरियाणावासियों ने जाति और धर्म से ऊपर उठकर ब्रिटिश हुकूमत का मुकाबला किया, उसी तरह से अब समाज को बांटने वाले लोगों से एकजुट हो लड़ने का समय है। उन्होंने कहा कि आए दिन भाजपा के सांसद, मंत्रियों और विधायकों ने अनर्गल व विवादित बयानबाजी कर मौजूदा उत्तेजक हालात पैदा किए। और उत्तेजना पैदा करने के बाद भाजपा सरकार इसका हल निकालने में बुरी तरह नाकाम और नाकारा साबित हुई है।