विश्व बैंक की आज घोषित रैंकिंग पर कांग्रेस ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि इससे मोदी सरकार की विफलताओं पर पर्दा नहीं डाला जा सकता है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जोखिम भरी और वित्त मंत्री अरुण जेटली की तदर्थवाद की नीति के कारण अर्थव्यवस्था के सामने संकट पैदा हो गया है। सुरजेवाला विश्वबैंक की कारोबार सुगमता रिपोर्ट में भारत 30 स्थानों की छलांग लगाकर 100वां स्थान हासिल करने की खबर पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे।
सुरजेवाला ने जेटली को देश का सबसे खराब वित्त मंत्री बताया। उन्होंने कहा कि ‘स्पिन डॉक्टर’ जेटली द्वारा पेश की गई रिपोर्ट ‘विनाशकारी’ नोटबंदी और विफल ‘जीएसटी’ से उत्पन्न भय़ावाह स्थिति में बदलाव नहीं ला सकते हैं। विश्व बैंक की रैंकिंग से वास्तविकता को झुठलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में ‘’इज ऑफ डूइंग बिजनेस’ माइक्रो, लघु और मध्यम उद्योगों के लिए ‘सीज ऑफ डूइंग बिजनेस’ बन गया है। सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा सरकार की तदर्थवाद की नीति और अनुभवहीनता के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था में गिरावट आ रही है और व्यापारतथा कारोबार को नुकसान पहुंच रहा है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि वित्त मंत्री ने जल्दबाजी में प्रेस कांफ्रेस बुलाकर वाहवाही लूटने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि लेकन जमीनी हकीकत और देश के लोगों की वास्तविक स्थिति कुछ और ही है। सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार खुद के बनाए खुशनुमा माहौल में काम कर रही है। अच्छे दिन का भ्रमजाल फैलाया जा रहा है। सरकार लोगों की परेशानी को समझ नहीं पा रही है।