Advertisement

कमलनाथ को अपनी गलती स्वीकारनी चाहिये: शिवराज

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के ‘आइटम’ शब्द को लेकर आज...
कमलनाथ को अपनी गलती स्वीकारनी चाहिये: शिवराज

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के ‘आइटम’ शब्द को लेकर आज एक बार पुन: उनपर तीखे हमले करते हुए कहा कि उन्हें अपनी गलती स्वीकार करनी चाहिये।

श्री चौहान ने सागर जिले के सुरखी विधानसभा के सिहोरा, छतरपुर जिले के बड़ामलहरा के अलावा रायसेन के सांची विधानसभा के हरदौत में बूथ सम्मेलन और राजगढ़ के ब्यावरा विधानसभा के लखनबात में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री कमलनाथ ने डबरा की एक सभा में मंत्री इमरती देवी को लेकर अपशब्द कहें, जबकि वे उनकी सरकार में मंत्री थी, लेकिन उन्हें उनका नाम याद नहीं आया और वह यह अपशब्द कह दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी गलती को स्वीकार करना चाहिये।

श्री चौहान ने कहा कि श्री कमलनाथ को इसके लिए उनके कई सहयोगियों के अलावा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह किसी की बात मानने का तैयार नहीं हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार में जनता की भलाई के लिए चलाई गई भाजपा सरकार की योजनाओं को बंद कर दिया था। विकास के काम ठप्प कर दिए गए। उनकी सरकार में विकास के नाम पर प्रदेश को लूटा गया। उन्होंने कहा कि वह मध्यप्रदेश को गढ़ने का काम किया है, ऐसी लुटने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बजट की कमी के बावजूद हमने विकास कार्य रुकने नहीं दिया है और यह सतत जारी है। कांग्रेस की 15 माह की सरकार में कोई विकास के कार्य नहीं कराए। हमेशा पैसों का रोना रोया है।

श्री चौहान ने कहा कि यह कोई आम उपचुनाव नहीं है। ये उपचुनाव बेहद खास हैं। इन उपचुनावों से ही तय होगा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री कौन रहेगा। ये प्रदेश की जनता के विकास का उपचुनाव है। उन्होंने कहा कि 15 साल तक प्रदेश के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी है। हर क्षेत्र में विकास किए हैं और अब हम हमारे ही विकास के रिकार्डों को तोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि बड़ामलहरा क्षेत्र में भी विकास की गंगा बहाई जाएगी। यहां पर कॉलेज खोलने की घोषणा हमने की थी और खोला भी है। अब यहां पर कृषि महाविद्यालय भी बनाया जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad