दिल्ली हिंसा पर राज्यसभा में कांग्रेस सांसद कपिल सिब्बल ने गुरुवार को पुलिस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि पुलिस उन लोगों की मदद कर रही थी जो हिंसा में लिप्त थे और इसका परिणाम निर्दोष लोगों की मौत थी, जिनका दंगों से कोई लेना-देना नहीं था।
कपिल सिब्बल ने कहा कि यह हिंसा एक वायरस की वजह से हुई, जिसका नाम है सांप्रदायिक वायरस। यह उन लोगों ने फैलाया है, जो भाषण दे रहे हैं। मैं गृह मंत्री से पूछना चाहता हूं कि इन भाषण देने वालों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई। बता दें कि पिछले महीने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में आईबी अधिकारी अंकित शर्मा और कांस्टेबल रतन लाल सहित 53 लोगों की मौत हो गई और दो सौ से ज्यादा घायल हो गए।
अमित शाह ने थपथपाई पुलिस की पीठ
बुधवार को लोकसभा में दिल्ली हिंसा पर चर्चा का जवाब देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस की पीठ भी थपथपाई। उन्होंने कहा कि पुलिस ने 36 घंटे के अंदर दिल्ली में हिंसा रोकी। हालांकि इस दौरान सदन में जमकर हंगामा भी देखने को मिला। वहीं, आज चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने केंद्र की मोदी सरकार और गृह मंत्री अमित शाह पर सवाल उठाए।
कांग्रेस ने मोदी सरकार पर उठाया सवाल
इससे पहले बुधवार को कांग्रेस ने बहस के दौरान हिंसा के दौरान मोदी सरकार की भूमिका पर सवाल उठाया था। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “सरकार को पूरे मामले पर जवाब देना चाहिए। खास तौर से गृह मंत्री अमित शाह देश को बताए कि तीन दिनों तक हिंसा राज्य में क्यों होती रही। जब दिल्ली जल रही थी तो अमित शाह क्या कर रहे थे।