कांग्रेस में नेतृत्व के मुद्दे पर चल रही चर्चा के बीच पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक जारी है। बैठक के दौरान राहुल गांधी ने पार्टी के नेतृत्व को लेकर लिखे गए पत्र पर सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि इस पत्र के पीछे बीजेपी के साथ नेताओं की मिलीभगत है। इस पर कपिल सिब्बल की नाराजगी खुलकर सामने आई है।
कपिल सिब्बल ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा कि राहुल गांधी कहते हैं कि हमारी बीजेपी के साथ मिलीभगत है, राजस्थान हाईकोर्ट में पार्टी को सफलता दिलाई। मणिपुर में बीजेपी के खिलाफ पूरी ताकत से पार्टी का बचाव किया। उन्होंने कहा कि पिछले 30 सालों में बीजेपी के पक्ष में एक भी बयान नहीं दिया, फिर भी हम पर बीजेपी से मिलीभगत का आरोप लग रहा है।
बता दें कि राहुल गांधी ने सोनिया गांधी को लिखे गए पत्र की टाइमिंग पर सवाल उठाए थे, उन्होंने पार्टी में नेतृत्व के मुद्दे पर सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले नेताओं पर निशाना साधा और कहा कि जब पार्टी राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में विरोधी ताकतों से लड़ रही थी और सोनिया गांधी अस्वस्थ थीं तो उस समय ऐसा पत्र क्यों लिखा गया।