कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे आरोप-प्रत्यारोप की गति भी तेज होती जा रही है। खासकर, बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बीच जुबानी हमले बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर रेड्डी बंधुओं और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किए हैं।
राहुल गांधी ने शनिवार को अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से बीजेपी के दागी उम्मीदवारों के नामों वाला एक वीडियो साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'प्रिय मोदीजी, आप बहुत बातें करते हैं। समस्या यह है कि आपकी कथनी और करनी में मेल नहीं है। कर्नाटक में उम्मीदवारों के आपके चयन की एक बानगी प्रस्तुत है। यह 'कर्नाटक के मोस्ट वांटेड' लोगों के एपिसोड जैसा लगता है।'
राहुल ने वीडियो में दावा किया है कि खनन माफिया रेड्डी ब्रदर्स (जनार्दन रेड्डी का परिवार) को बीजेपी ने आठ टिकट दिए। इन पर भ्रष्टाचार समेत 23 केस दर्ज हैं। येदियुरप्पा समेत बीजेपी के 11 प्रमुख नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप हैं।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी रैलियों में लगातार कांग्रेस के भ्रष्टाचार का जिक्र कर रहे हैं। वहीं, सत्तारूढ़ कांग्रेस अपने आप को पाक-साफ बताते हुए बीजेपी को खनन माफिया जनार्दन रेड्डी को लेकर कठघरे में खड़े कर रही है।