कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन की एचडी कुमारस्वामी सरकार में मंत्रालयों के बंटवारे का मुद्दा सुलझा लिया गया है। यह तय हुआ कि वित्त मंत्रालय जेडीएस को मिलेगा और गृह मंत्रालय कांग्रेस के खाते में जाएगा। संभावना है कि गुरुवार को शाम में बेंगलूरू में पूरी कैबिनेट की घोषणा कर दी जाएगी।
समाचार एजेंसी पीटीआइ ने सूत्रों के हवाले से बताया कि दोनों दलों के नेताओं के बीच पांच दौर की बातचीत के बाद मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर फैसला हुआ। अमेरिका में अपनी मां सोनिया गांधी का इलाज करा रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वहीं से मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर नेताओं से फोन पर बात की।
सूत्रों ने बताया कि दोनों सहयोगी दलों में मंत्रालयों को लेकर सहमति बन गई है। इस बारे में औपचारिक घोषणा कब की जाए इसका फैसला दोनों दलों के नेतृत्व को करना है। कर्नाटक के लिए प्रभारी कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और जेडीएस महासचिव दानिश अली बेंगलूरू जाएंगे और यहां समझौते को आखिरी रूप देने से पहले राज्य के नेताओं से बात करेंगे।
दानिश अली ने पीटीआइ को बताया कि हमलोगों ने पांच दौर की बात की जिसमें यह फैसला हुआ कि वित्त मंत्रालय जेडीएस को मिलेगा। अब पार्टी के नेताओं से आगे की बात करने के लिए बेंगलूरू जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि वह वहां मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा से मिलेंगे।
मंत्रालयों के बंटवारे पर फैसला लेने के लिए बातचीत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के आवास पर हुई। इस बैठक में कांग्रेस की ओर से अहमद पटेल, अशोक गहलोत, केसी वेणुगोपाल और जेडीएस की ओर से दानिश अली शामिल हुए। 23 मई को कुमारस्वामी के मुख्यमंत्री बनने के बाद मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर दोनों दलों के बीच खींचतान चल रही थी।