कर्नाटक चुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की एक सूची शनिवार को मीडिया पर खूब वायरल हुई। इस सूची में एनसीपी नेता शरद पवार, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का नाम शामिल होना लोगों को हैरान करता रहा। अब कांग्रेस ने इस सूची को फर्जी बताते हुए इसका खंडन किया है। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कांग्रेस की ओर से इस तरह की कोई लिस्ट जारी करने से इनकार किया है।
Dear @ANI , will be happy to share the list whenever it is out, until then request not to share a list made viral by BJPs fake factory.
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) April 21, 2018
The BJP fake factory had also tried similar with our candidates.
Arrey BJP #DaroMat sachai se lado. https://t.co/WKuDUMge2L
कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की फर्जी लिस्ट में 22 नेताओं को जगह दी गई थी। इसके अलावा इसमें एनसीपी नेता शरद पवार, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और राजद नेता तेजस्वी यादव से कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने के लिए चर्चा करने की बात लिखी थी। हालांकि इस लिस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम नहीं था। वहीं इस लिस्ट में कई मात्रागत त्रुटियां भी थी जिसके कारण लोगों ने इस पर संदेह जताया था।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस सूची में सीनियर कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद, सुशील कुमार शिंदे, सचिन पायलट, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अशोक गहलोत के अलावा नवजोत सिंह सिद्धू, फिल्म एक्ट्रेस नगमा और खुशबू का नाम शामिल था।
गौरतलब है कि कर्नाटक में 12 मई को चुनाव होने हैं और 15 मई को इसके नतीजे आएंगे। कांग्रेस की ओर से जहां मुख्यमंत्री सिद्धरमैया मैदान में हैं, वहीं भाजपा ने येदियुरप्पा को सीएम का चेहरा बनाया है।