रालोसपा के जेडीयू में विलय को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने उपेन्द्र कुशवाहा ने आरोप लगाया है कि जेडीयू ने रालोसपा को ठिकाने लगाने की योजना बना ली है। साथ ही लोजपा ने जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष बने उपेंद्र कुशवाहा को नसीहत भी दे डाली है। लोजपा ने आगाह किया कि वे अब धोखा पार्ट-3 के लिए तैयार रहें।लोजपा प्रदेश अध्यक्ष श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा, पूर्व में भी उपेन्द्र कुशवाहा ने धोखा और अपमान की वजह से दो बार जेडीयू से किनारा कर लिया था। अलग-अलग दलों में गठबंधन के बाद रालोसपा का गठन किया।
नीतीश कुमार की अगुवाई में रालोसपा का रविवार को विलय किया गया है। उपेंद्र कुशवाहा को जेडीयू संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है। नीतीश कुमार ने इस मौके पर कहा कि राजनीति सिर्फ चुनाव के लिए नहीं होता है। वहीं, बीते कई दिनों से रालोसपा में बगावत के सुर गूंज रहे हैं। अब तक करीब छह दर्जन से अधिक नेताओं ने पार्टी का दामन छोड़ दिया है।
करीब तीन दर्जन से अधिक नेताओं ने बीते दिनों राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव की उपस्थिति में सदस्यता ग्रहण की। ये नेता पार्टी के जेडीयू में विलय होने को लेकर नाराज चल रहे थे। लेकिन, नीतीश को ऐसी कौन सी मजबूरी दिखने लगी है कि जो पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नसीब नहीं हुई थी, उस रालोसपा को जेडीयू में विलय कर लिया गया हैं।