कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए चंदा मांगते हुए एक नोट, एक वोट’ अभियान शुरू किया और दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार ने उसके बैंक खातों से लेन-देन पर रोक लगा दी है, जिसके चलते उसके पास पैसे नहीं है।
कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के प्रमुख जीतू पटवारी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद बैंक खातों पर रोक लगाने के कदम का उद्देश्य चुनाव से पहले उनकी पार्टी को आर्थिक रूप से कमजोर करना है।
अभियान भीड़भाड़ वाले रोशनपुरा चौराहे पर शुरू किया गया।
भोपाल से पार्टी के उम्मीदवार अरुण श्रीवास्तव और जबलपुर के प्रत्याशी दिनेश यादव ने हाथों में बॉक्स लेकर प्रत्येक व्यक्ति से एक रुपया मांगा और एक वोट देने का अनुरोध किया।
मध्य प्रदेश में अन्य सीट से कांग्रेस के उम्मीदवारों ने भी अभियान में हिस्सा लिया।