Advertisement

कांग्रेस ने लिखा चुनाव आयोग को पत्र, पीएम मोदी पर लगाया आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सहित तीन जिलों की 13 विधानसभा सीटों में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के...
कांग्रेस ने लिखा चुनाव आयोग को पत्र, पीएम मोदी पर लगाया आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सहित तीन जिलों की 13 विधानसभा सीटों में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को एमपी पहुंचे। इस दौरान पीएम ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। एमपी कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष कमलनाथ के गृहक्षेत्र छिंदवाड़ा में आयोजित जनसभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के कथित वीडियो पर भी हमला बोला। उन्होंने वीडियो के हवाले से कहा कि कांग्रेस गुंडे, चोर, मवालियों को भी टिकट देगी बस जीतने वाला उम्मीदवार चाहिए।

इसे लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से कहा है कि यह आचार संहिता का उल्लंघन है। कांग्रेस ने अपने पत्र में कहा है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने ऐसी कोई बात नहीं कही। कांग्रेस का कहना है कि यह फेक एडिटेड वीडियो है।

कमलनाथ पर क्या बोले पीएम मोदी

पीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की आजादी से अब तक कांग्रेस पार्टी ने झूठ बोलने की इतनी जबरदस्त प्रैक्टिस की है कि उनको अब झूठ बोलने में और झूठ फैलाने में महारत हासिल हो गया है।' पीएम मोदी ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि राज दरबारी ने राग दरबारी गाया लेकिन कुछ हुआ क्या? उन्होंने कहा, 'चोर-लुटेरों को गाजे-बाजे के साथ रखा गया, यह मैं नहीं बल्कि खुद उनका वीडियो कह रहा है। ऐसे लोगों के हाथों में न माताओं-बहनों की सुरक्षा दे सकते हैं, न प्रदेश के विकास की जिम्मेदारी दे सकते हैं।'

पीएम मोदी ने कहा, 'चोर-लुटेरे गाजे-बाजे के साथ रखे गए, यह मैं नहीं बल्कि उनका खुद का विडियो कह रहा है। ऐसे लोगों के हाथों में न माताओं-बहनों की सुरक्षा दे सकते हैं, ऐसे लोगों की विदाई होना बहुत आवश्यक है। आपके आशीर्वाद से छिंदवाड़ा को आगे ले जाने के इरादे से आया हूं। नामदार से पूछना चाहता हूं कि चौराहे पर जाकर घिसी-पिटी कैसेट बजा रहे हो। चार पीढ़ी का हिसाब दो मैं चार साल की पाई-पाई का हिसाब देता हूं। 55 साल कांग्रेस के और 15 साल भारतीय जनता पार्टी के तराजू में तौल लो।'

पीएम ने कहा कि कांग्रेस के नेता कंफ्यूज हो गए हैं और पूरी की पूरी पार्टी फ्यूज हो गई है। इस दौरान पीएम ने कहा कि कांग्रेस डिक्शनरी से जितनी गालियां निकाल सकती हैं, उतनी उनके खिलाफ निकालकर इस्तेमाल कर रही है।

कांग्रेस के घोषणा पत्र में हर जिले में गोशाला बनवाने के वादे पर हमला करते हुए पीएम ने कहा, 'मध्य प्रदेश के घोषणा पत्र में तो कांग्रेस पार्टी गाय माता का गौरवगान कर रही है लेकिन केरल में खुले आम रास्ते पर कांग्रेस के लोग गाय के बछड़े का सर काटकर मांस खाते हुए अपनी तस्वीर निकालकर कहते हैं कि गो-मांस खाना हमारा अधिकार है। धोखा करना कांग्रेस पार्टी के स्वभाव में है इसलिए देश की जनता उन पर विश्वास करने वाली नहीं है।'

'भविष्य सलामत रखना है तो कांग्रेस मुक्त हो हिंदुस्तान'

मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सपने बेचने वाले सौदागर हैं। आपको सूत मिल का सपना दिखाया था, शेयर करने के नाम पर किसानों ने हजार-हजार रुपये रोका था लेकिन सूत मिल बनी क्या। ऊपर से नीचे तक मार लेना इनकी आदत में है। ऐसे दल का शासन अब हिंदुस्तान में, मध्य प्रदेश में, छिंदवाड़ा में नहीं होना चाहिए यदि आपको अपना भविष्य सलामत रखना है।

'हर जगह थी कांग्रेस, फिर भी बचता था 15 पैसा'

छिंदवाड़ा में आयोजित जनसभा में पीएम ने कहा, 'नामदार के पिताजी ने कहा था कि दिल्ली से एक रुपया निकलता है तो गांव जाते-जाते 15 पैसा हो जाता है, देखा इनका जादू। यह मैंने नहीं बल्कि नामदार के पिताजी ने कहा था। राजीव गांधी ने कहा था। जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे तो पंचायत से पार्ल्यामेंट तक किसी का झंडा नजर नहीं आता था। जब हर जगह कांग्रेस के लोग राज कर रहे थे तो 15 पैसा रह जाता था। जवाब दो कि कौन सा पंजा था जिससे 15 पैसा ही बचता था। लूटने की व्यवस्था थी।'

'चायवाले, पकौड़ेवाले को दी गाली'

जनसभा में मोदी ने यह भी कहा, 'क्या-क्या बोलते हैं, डिक्शनरी में जितनी गालियां हैं। हिंदी की डिक्शनरी निकाल लीजिए, अंग्रेजी की डिक्शनरी निकाल लीजिए चायवाले को गाली, पकौड़ेवाले को गाली, सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर गाली, देश की सेना के अध्यक्ष को गाली, देश के चौकीदार को गाली। आपा खो बैठे हैं भाई। फिर कहते हैं कन्फ्यूज हो गए है, आप कन्फ्यूज हो गए हैं और आपकी पार्टी फ्यूज हो गई है। ये किसानों को मूर्ख बनाने निकले हैं। पचास-पचपन साल राज किया किसान को पानी पहुंचाना आपका जिम्मा था या नहीं। मध्य प्रदेश में जब से शिवराज सरकार आई तो किसान को पानी पहुंच रहा है। इंसान का हेल्थ कार्ड तो छोड़िए हमने धरती माता की सेहत के लिए सॉइल हेल्थ कार्ड बनाया।' लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां भी जनता के बीच रखीं।


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad