पिछले दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पंजाब में आयोजित किसान रैली में केंद्र व मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि यदि हमारी सरकार होती तो हमारी सेना चीन को भारतीय जमीन से बाहर फेंक देती। राहुल के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है। गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में मिश्रा ने कहा, “मैं उन गुरू को नमन करता हूं जिन्होंने राहुल गांधी को पढ़ाया है। दस दिन में कर्ज माफ, 15 मिनट में चीन साफ। इतने अच्छे क्वालिटी का ये नशा कहां से लेते हैं।“
#WATCH: Dus din mein karz maaf, 15 minute mein China saaf, main toh us guru ko naman kar raha hoon jisne inko padhaya hai. Itni achhi quality ka ye nasha laate kahan se hain?: Madhya Pradesh Home Minister Narottam Mishra on Rahul Gandhi's remark pic.twitter.com/xrX47Wgs87
— ANI (@ANI) October 8, 2020
राहुल गांधी ने चीन पर बयान देते हुए कहा था, हमारी सरकार थी। मैं गारंटी से कहता हूं कि चीन में इतनी हिम्मत नहीं थी कि वो देश में घुस सके। पूरी दुनिया में एक ही देश है जिसके अंदर आकर कोई दूसरे देश की सेना आई और 1200 स्क्वायर किलोमीटर पर कब्जा कर लिया। और डरे प्रधानमंत्री कहते हैं कि इस देश की जमीन किसी ने नहीं ली। पीएम मोदी खुद को देशभक्त कहते हैं और चीन की सेना देश के भीतर है। हमारी सरकार होती तो उठाकर फेंक देते चीन को बाहर। हमारी सेना 15 मिनट के भीतर चीन को सौ किलोमीटर पीछे धकेल फेंकती। पीएम मोदी देश की शक्ति, किसान की शक्ति को नहीं समझते।
#WATCH The coward PM says that no one has taken our land. Today, there is only one country in the world whose land has been taken by another country. And PM calls himself a 'deshbhakt'. If we were in power we would've thrown out China in less than 15 mins: Rahul Gandhi in Haryana pic.twitter.com/JarmXUMTFs
— ANI (@ANI) October 6, 2020