गुजरात के सियासी रण में बुधवार यानी आज रैलियों भाजपा और कांग्रेस दोनों दल अपनी शक्ति का प्रदर्शन करने वाले हैं। दरअसल चुनाव प्रचार के लिए दोनों दल आमने-सामने होंगे। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दूसरी तरफ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दोनों ही गुजरात में होंगे।
प्रधानमंत्री मोदी आज चार रैलियों को संबोधित करेंगे, तो राहुल सोमनाथ मंदिर में माथा टेक अपनी दो दिवसीय यात्रा का आगाज कर दिए हैं।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमनाथ मंदिर में जलाभिषेक कर दर्शन-पूजन किया और गुजरात में अपनी यात्रा शुरु की #Congress_Aave_Chhe pic.twitter.com/ZopNhWOioK
— Congress (@INCIndia) 29 November 2017
इसे खास इसलिए माना जा रहा है क्योंकि दोपहर जब राहुल गांधी सोमनाथ मंदिर में पूजन किए, करीब उसी वक्त पीएम प्रधानमंत्री मोदी सोमनाथ से कुछ ही दूर गांव में रैली को संबोधित किए।
बुधवार को प्रधानमंत्री की चार रैलियां हैं। पीएम मोदी मोरबी, प्राची, पालिटाना, नवसारी में रैलियों को संबोधित करेंगे।
वहीं राहुल गांधी सोमनाथ मंदिर के दर्शन के बाद 1:30 बजे: सोमनाथ मंदिर के बाहर सभा करेंगे। फिर जूनागढ़ के भेसन में और अमरेली में सभा करेंगे।