पीएम मोदी द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की नेल्सन मंडेला के साथ तुलना को लेकर बड़ी बहस छिड़ गई है। दरअसल, बादल सरकार पंजाब में बढ़ती नशाखोरी और किसानों की दुर्दशा को लेकर विरोधियों के निशाने पर है। इसी वजह से विरोधियों ने बादल के बारे में मोदी के बयान की खिंचाई शुरू कर दी है। हालांकि, पांचवी बार पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल देश में राजनीतिक कारणों से सबसे ज्यादा समय तक जेल में रहने वाले व्यक्ति हैं। दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद के खिलाफ संघर्ष करने नेल्सन मंडेला करीब 27 साल जेल में रहे थे जबकि 87 वर्षीय प्रकाश सिंह बादल भी इमरजेंसी समेत करीब 16 साल जेल में रह चुके हैं। इसके बावजूद उन्हें भारत का नेल्सन मंडेला बताए जाने पर सवाल उठ रहे हैं और खूब मजाक उड़ाया जा रहा है।
नई दिल्ली के विज्ञान भवन ने हुए इस कार्यक्रम में इमरजेंसी के दौरान गिरफ्तार किए गए करीब 800 लोगों को सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री के अलावा बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल भी कार्यक्रम में शामिल थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक लगे आपातकाल को लोकतंत्र पर सबसे बड़ा आघात करार देते हुए कहा कि उस अवधि में देश को संकट के जिस दौर से गुजरना पड़ा, उसने भारतीय लोकतंत्र को संतुलित किया और वह मजबूत होकर निकला। प्रधानमंत्री ने कहा, आपातकाल विरोधी संघर्ष से जो सबसे बड़ा संदेश निकल कर सामने आया, वह दमन के खिलाफ संघर्ष करने की प्रेरणा थी। इसलिए आज राजनीति में कई लोग अपने प्रारंभिक दिनों को आपातकाल से, जेपी आंदोलन, नवनिर्माण आंदोलन से जोड़ते हैं... जिसने देश को नए तरह की राजनीति प्रदान की।
कार्यक्रम में चार राज्यपाल और बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी समेत 16 लोगों को सम्मानित किया। इन सभी लोगों को आपातकाल के दौरान लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए सम्मान दिया गया। सम्मानित होने वाले चार राज्यपालों में ओम प्रकाश कोहली (गुजरात), बलरामदास टंडन (छत्तीसगढ़), वजुभाई वाला (कर्नाटक) और कल्याण सिंह (राजस्थान) हैं। ये सभी भाजपा नेता हैं । अन्य सम्मानित होने वाले लोगों में पूर्व राज्यपाल भाई महावीर, राकांपा नेता डीपी त्रिपाठी, भाजपा के वरिष्ठ नेता करिया मुंडा, विजय मल्होत्रा, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयवंतीबेन महेता, पत्रकार वीरेंद्र कपूर, रामबहादुर राय और कोटमराजू विक्रम राव, गांधीवादी प्रोफेसर रामजी सिंह, ईश्वर दास महाजन और कामेश्वर पासवान शामिल हैं ।
वाजपेयी और फर्नांडिस से मिले मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के आवास पर जाकर उनसे मिले। मोदी राजग के पूर्व संयोजक जार्ज फर्नांडिस से भी मिलने गए। वाजपेयी और फर्नांडिस दोनों पिछले काफी समय से बीमार हैं।
बादल को भारत का नेल्सन मंडेला बताने पर विवाद
पीएम मोदी ने प्रकाश सिंह बादल को इस आधार पर भारत का नेल्सन मंडेला बताया कि बादल ने राजनीतिक कारणों से कई साल जेल में गुजारे। मोदी के इस बयान पर आपत्ति व्यक्त करते हुए पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि बादल सरकार के राज में किसान मर रहे हैं, 70 फीसदी युवा नशे की गिरफ्त में हैं और प्रधानमंत्री उन्हें भारत का नेल्सन मंडेला बता रहे हैं? लोकसभा में विपक्ष के उपनेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया, कौन कहता है कि हमारे प्रधानमंत्री के पास हास्य बोध नहीं है। अब उम्मीद करनी चाहिए कि भारत रत्न मंडेला की तरह अगला नोबेल पुरस्कार बादल के लिए होगा।
Badal Sahab is sitting here...he is the Nelson Mandela of India. He has spent so many years in prison & that too for political reasons: PM
— PMO India (@PMOIndia) October 11, 2015
ड्रग्स में डुबोने वाली सरकार के मुखिया प्रकाश सिंह बादल नेल्सन मंडेला !! मोदी जी,पंजाब के युवा अगले चुनाव आपके मोतियाबिंद का इलाज कर देंगे।
— डॉ.पंकज श्रीवास्तव (@PankajSDr) October 11, 2015
बादल की मंडेला से तुलनाकर मोदी ने आज एक और रिकॉर्ड बना लिया। इससे पहले ये माना जाता था कि इंसान मरता है, आत्मा नहीं मरती। #YoBadalSoMandela
— Anjana Om Kashyap (@anjanaomkashyao) October 11, 2015
I am convinced Modi is d greatest PM we have ever had! Just like Prakash Singh Badal is Nelson Mandela of India ! #ModiMaharajkijai
— nikhil wagle (@waglenikhil) October 11, 2015
Under Badal Govt farmers are dying,70% youth of Punjab is hooked to drugs & PM Modi calls Mr Badal India's Nelson Mandela #YoBadalSoMandela
— Partap Singh Bajwa (@Partap_Sbajwa) October 11, 2015