पीएनबी में हुए फर्जीवाड़ा से अब सियासी गरमाहट बढ़ गई है। मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है। आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। वहीं कांग्रेस ने भी सख्त लहजे में भाजपा सरकार की आलोचना की है।
केजरीवाल ने रीट्वीट करते हुए भाजपर सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया है। केजरीवाल ने लिखा कि क्या इसपर यकीन करना मुमकिन है कि नीरव मोदी या विजय माल्या बिना भाजपा सरकार की अनदेखी के देश छोड़ने में कामयाब हो गए? केजरीवाल के सवाल पर भाजपा ने जवाब दिया कि पीएनबी का ट्रांजैक्शन 2011 में हुआ है और उस समय उनकी सरकार नहीं थी।
Is it possible to believe that he or vijay mallya left the country without active connivance of BJP govt? https://t.co/6iMFf9VAkF
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 15, 2018
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने इसे #ModiScam बताया है।
Who is Nirav Modi? The new #ModiScam?
Was he tipped off like Lalit Modi & Vijay Mallya to escape by someone within the Govt?
Has it become the norm for letting people run away with public money?
Who is responsible?
Pl wait for AICC PC at 2 PM today.
— Randeep S Surjewala (@rssurjewala) February 15, 2018
सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि क्या ललित मोदी और विजय माल्या की तरह ही किसी ने सरकार के अंदर से नीरव मोदी को भागने में सहायता की? सुरजेवाला ने पूछा है कि क्या यह नियम बन गया है कि पब्लिक का पैसा लेकर लोगों को भागने दिया जाएगा? कौन दोषी है?
बता दें कि पंजाब नैशनल बैंक की मुंबई स्थित एक ब्रांच में 11360 करोड़ रुपए के फर्जी ट्रांजैक्शन मामले में गुरुवार को ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है।
इस मामले में अरबपति ज्वैलरी डिजाइनर नीरव मोदी के खिलाफ एफआईआर भी दायर हो गई है। जिसके बाद ईडी ने 9 जगहों पर छापेमारी की है। ईडी ने सूरत में तीन जगह, मुबंई में चार जगह और दिल्ली में दो जगह छापेमारी की है।