Advertisement

मोदी सरकार का नाम ‘पेपर लीक सरकार’ किया जाएः सुरजेवाला

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के पेपर लीक होने की कांग्रेस ने...
मोदी सरकार का नाम ‘पेपर लीक सरकार’ किया जाएः सुरजेवाला

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के पेपर लीक होने की कांग्रेस ने मोदी सरकार कड़ी आलोचना की है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज ट्वीट किया कि मोदी सरकार का नाम बदलकर ‘पेपर लीक सरकार’ किया जाना चाहिए।


उन्होंने कहा कि कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) घोटाले ने देश के दो करोड़ से ज्यादा युवाओं का भविष्य अंधकारमय कर दिया है। इसकी सीबी सीबीएससी के 10वीं तथा 12वीं कक्षा के पेपर लीक होने से कड़ी मेहनत करने वाले लाखों बच्चों के भविष्य की आकांक्षाओं पर चोट पहुंची है। कांग्रेस नेता ने कटाक्ष किया कि मोदीजी आपकी सरकार ने ‘परीक्षा के योद्धाओं’ के भविष्य पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है।


गौरतलब है कि आज 10वीं के गणित और 12वीं के अर्थशास्त्र की परीक्षा के पेपर लीक होने की वजह से इन परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। साथ ही दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कर ली है। और फिर से परीक्षा कराने की घोषणा की गई है। इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चिता जताई है और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से बात की।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad