रायबरेली के दौरे पर गई सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत यह सब हो रहा है। सोनिया ने कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत बनाने के लिए यह एक राजनीतिक साजिश है। उन्होने कहा कि ये लोग रोज-रोज आरोप लगाते हैं अगर कुछ जांच कराए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। वाड्रा पर लगे आरोपों के बाद पहली बार कांग्रेस अध्यक्ष ने खुलकर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार बदले की भावना से यह सब कर रही है। सोनिया दो दिनों तक रायबरेली में रहेंगी।
गौरतलब है कि रॉबर्ट वाड्रा पर आरोप है हथियारों के एक सौदागर ने उनको लंदन में घर खरीद कर दिया। आयकर विभाग ने इस मामले में जांच भी शुरू कर दी है। विभाग के मुताबिक 2009 में हथियारों के डीलर संजय भंडारी और वाड्रा के बीच लेन देन की बात सामने आई। हालांकि बाद में घर बेच भी दिया गया। इसी मुद्दे को लेकर भाजपा सांसद किरीट सोमैय्या प्रवर्तन निदेशालय को पत्र लिखकर इस मामले की जांच की मांग की है।