Advertisement

गौहत्‍या के आरोपी भाजपा नेता पर रासुका, पार्टी से निष्कासित

मध्‍य प्रदेश में भाजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के एक नेता पर उनके आपराधिक रिकाॅर्ड को देखते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले उन्हें देवास जिला अंतर्गत अपने घर पर गौहत्या के मामले में आरोपी बनाया गया था जिसके बाद उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया।
गौहत्‍या के आरोपी भाजपा नेता पर रासुका, पार्टी से निष्कासित

देवास के जिला कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने आज रात बताया, पिछले आपराधिक रिकार्ड को देखते हुए अनवर मेव पर 28 जनवरी को रासुका लगा दिया गया। भाजपा की राज्य इकाई के प्रवक्ता हितेश बाजपेयी ने इस बात की पुष्टि की और कहा कि हम लोगों ने मेव को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

देवास जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश रघुवंशी ने बताया कि टोंकखुर्द मंडल में भाजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व उपाध्यक्ष मेव समेत नौ लोग मध्यप्रदेश गौहत्या प्रतिषेध अधिनियम तथा भादंसं की संबद्ध धाराओं के तहत आरोपी बनाए गए हैं।मेव को गिरफ्तार कर लिया गया है और उज्जैन केंद्रीय कारा भेजा जा चुका है। इसी बीच कांग्रेस ने भाजपा पर गाय के नाम पर समाज को सांप्रदायिक आधार पर बांटने का आरोप लगाया है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad