अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान का राजनीति में प्रवेश हो गया। रविवार को उन्होंने पिता के बुधनी विधानसभा क्षेत्र के बाहर पहली बार एक जनसभा को संबोधित किया।
मुख्यमंत्री के बेटे कार्तिकेय ने शिवपुरी जिले के कोलारस में धाकड़ समाज के सम्मेलन में भाग लिया।
MP CM's son Kartikey makes political entry
Read @ANI story | https://t.co/Y7dcwaPjRB pic.twitter.com/6QVFdx7O9w
— ANI Digital (@ani_digital) January 8, 2018
इस क्षेत्र में जल्द ही विधानसभा उपचुनाव होना है। साथ ही यह कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के संसदीय क्षेत्र में आता है। अब कोलारस में मुख्यमंत्री चौहान के बेटे ने मोर्चा संभाला। समाचार एजेंसी एएनआई के अमुसार, कार्तिकेय ने ज्योतिरादित्य का नाम लिए बिना कहा, “एक सांसद मेरे पिता को भगाने की बात कहते हैं। उन्हें और मंत्रियों को कौरव कहते हैं। यह बहुत ही निम्न दर्जे की राजनीति है। जनता यह सब देख रही है और जनता ही इसका जवाब देगी।”
उन्होंने कहा, “मेरे पिता की किसी से लड़ाई नहीं है। वह किसी से लड़ना नहीं चाहते, वह तो सिर्फ गरीबी से लड़ना चाहते हैं।”
बता दें कि कोलारस विधानसभा क्षेत्र भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए महत्वपूर्ण है। हाल ही में सिंधिया का तीन दिवसीय दौरा रविवार को ही खत्म हुआ है। कोलारस में मुख्यमंत्री चौहान स्वयं कई सभाएं कर चुके हैं।