Advertisement

भाजपा पर नाना पटोले के कटाक्ष से छिड़ा विवाद, जानें क्या दिया था बयान

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने अकोला जिले में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के...
भाजपा पर नाना पटोले के कटाक्ष से छिड़ा विवाद, जानें क्या दिया था बयान

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने अकोला जिले में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के मतदाताओं से यह पूछकर नया विवाद खड़ा कर दिया है कि क्या वे उस भाजपा को वोट देंगे जो उन्हें ‘‘कुत्ता’’ कहती है।

पटोले ने सोमवार को अकोला पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार के लिए अकोला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा इतनी अहंकारी हो गई है कि वह अन्य पिछड़ा वर्ग समुदाय को कुत्ता कहती है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अकोला जिले के ओबीसी लोगों से पूछना चाहता हूं कि क्या आप उस भाजपा को वोट देंगे जो आपको कुत्ता कहती है? अब समय आ गया है कि भाजपा को कुत्ता बना दिया जाए।’’

प्रदेश कांग्रेस प्रमुख पटोले ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) डर दिखाकर देश की एकता को तोड़ने का काम कर रही है। उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में परिवर्तन की लहर है और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस बार चुनाव हार जाएंगे।

बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad