Advertisement

नवजो‍त सिंह सिद्धू ने राज्‍यसभा से दिया इस्‍तीफा, आप में हो सकते हैं शामिल

भारतीय जनता पार्टी द्वारा कुछ महीने पहले ही मनोनीत किए गए राज्‍यसभा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने संसद सदस्‍यता से त्‍यागपत्र दे दिया है।
नवजो‍त सिंह सिद्धू ने राज्‍यसभा से दिया इस्‍तीफा, आप में हो सकते हैं शामिल

 उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने उनका इस्‍तीफा मंजूर कर लिया गया है। इसे लेकर अब तक अटकलें ही चल रही हैं। बताया जा रहा है कि वह मंत्री बनाए जाने की उम्‍मीद रख रहे थे, जो पूरी नहीं हुई। एक चर्चा ऐसी भी चल रही है कि वह आम आदमी पार्टी में जाकर मुख्‍यमंत्री का चेहरा बन कर पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। एक और अटकल के मुताबिक सिद्धू टीवी व अन्‍य गतिविधियों में व्‍यस्‍त रहने के चलते संसद या भाजपा को समय नहीं दे पा रहे थे। अगर वह आम आदमी पार्टी (आप) में जाते हैं तो उनके लिए संभावनाएं बेहतर हो सकती हैं। उन्‍हें मुख्‍यमंत्री का चेहरा बना कर आप चुनाव में उतर सकती है। सिद्धू भाषण देने में माहिर हैं और लोगों के बीच पहचाने चेहरा हैं। ऐसे में आप के लिए भी उन्‍हें चेहरा बनाना घाटे का सौदा साबित नहीं होगा। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad