Advertisement

पंजाबः सिद्धू की पत्नी ने भाजपा से इस्तीफा दिया

पंजाब में भाजपा को शुक्रवार को उस समय करारा झटका लगा जब अमृतसर से भाजपा विधायक और पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। नवजोत पंजाब की प्रकाश सिंह बादल सरकार में संसदीय सचिव का पद संभाल चुकी हैं।
पंजाबः सिद्धू की पत्नी ने भाजपा से इस्तीफा दिया

खास बात यह है कि नवजोत कौर ने अपने इस्तीफे के लिए एक अप्रैल की तारीख चुनी, हालांकि उनके पीए ने साफ किया है कि यह अप्रैल फूल का मजाक नहीं है और नवजोत ने वाकई इस्तीफा दिया है। नवजोत ने अपने फेसबुक पोस्‍ट के जरिये भी इस्तीफे की जानकारी दी है। उन्‍होंने लिखा, 'आखिरकार मैंने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। एक बड़ा बोझ उतर गया है।'अटकलें यह हैं कि सिद्धू दंपति अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad