बिहार विधानसभा में शुक्रवार को सदन के अंदर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर की गई टिप्पणी का मामला गरमाता जा रहा है। अब भाजपा नेताओं ने ही नीतीश कुमार को घेरना शुरू कर दिया है। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को बढ़ावा देना सीएम नीतीश कुमार की बड़ी भूल रही है। यह सब उसी का नतीजा है।
गिरिराज सिंह ने कहा, 'सबसे बड़ी भूल तो नीतीश जी से हुई, उन्होंने लालू यादव को विधानमंडल का नेता और तेजस्वी को उपमुख्यमंत्री बनाया था। नीतीश जी ने जो भूल की उसी का परिणाम है कि तेजस्वी ने इस तरह की भाषा का इस्तेमाल उनके व्यक्तिगत जीवन के लिए किया।'
उन्होंने तेजस्वी यादव द्वारा मुख्यमंत्री के पुत्र के बारे में बोलने पर कहा कि उन्होंने ऐसा कहा है जिसे मैं बोल भी नहीं सकता। कोई सभ्य आदमी वैसा आरोप सदन के पटल पर नहीं लगा सकता है जैसा घटिया शब्द का इस्तेमाल हुआ, यह लगता है कि राजनीति का क्षरण हुआ है और ये कहीं न कहीं समाज के लिए घातक है।
राजद नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को विधानसभा के पहले सत्र के आखिरी दिन अपने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कई आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं। उन्होंने हत्या के एक मामले का जिक्र करते हुए नीतीश कुमार के इसमें आरोपी होने की बात कही। तेजस्वी ने कहा, ‘यह गंभीर मामला है जिसे मैंने तथ्यों के आधार पर उठाया है। क्या यह सच नहीं है कि मुख्यमंत्री को हत्या के एक मामले में जुर्माना भरना पड़ा था।’ इस पर नीतीश कुमार ने गुस्से में कहा, ‘क्या उन्हें पता है कि उनके पिता (लालू यादव) किस तरह से मुख्यमंत्री बने? क्या वो यह भूल गए कि उन्हें उपमुख्यमंत्री किसने बनाया? मैंने इसलिए उनसे रास्ता अलग कर लिया कि चीजों का जवाब देने की मेरी सलाह को वो नहीं मानते थे।’